• ऑपरेशन के बाद फिस्टुला वाली जगह पर टाइट ड्रेसिंग या पट्टी ना करवाएं. इससे फिस्टुला पर पर प्रेशर पड़ता है और fistula बंद होने का रिस्क होता है
  • ऑपरेशन वाली जगह पर अगर खून, पानी या किसी प्रकार का लिक्विड निकलता है तो डॉक्टर को संपर्क करें.
  • ऑपरेशन के बाद हाथ में थोड़ी बहुत सूजन आ सकती है. हाथ में बहुत ज्यादा सूजन आने पर या ऑपरेशन वाली जगह पर सूजन आने पर या लाल पड़ने पर तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें.
  • जिस हाथ में ऑपरेशन हुआ उस हाथ में साइड लेकर ना सोए इससे fistula के हाथ पर प्रेशर पड़ता है
  • ऑपरेशन के दो दिन बाद ड्रेससिंग चेंज करवाना है. और दो-तीन दिन रुक कर ड्रेससिंग हटाया जा कता है. Dressing हटाने के बाद सुबह शाम mupimet आइंटमेंट लगाना है.
  • ऑपरेशन के बाद fistula वाली जगह को छूकर देखना हैकी fistula चलने की आवाज अथवा thrill आ रही है की नहीं. आवाज कम होने पर या बंद होने पर डॉक्टर को संपर्क करें.
  • ऑपरेशन के 10 से 12 दिन के बाद टांके कटवाने आना है.
  • ऑपरेशन के 6 से 8 हफ्ते बाद fistula डायलिसिस के लायक होता है. यह डायलिसिस टेक्निशियन देखकर डिसाइड करता है कि कब डायलिसिस स्टार्ट करनी हैं
  • ऑपरेशन के बाद fistula वाले हाथ से ब्लड सैंपल नही देना है.
  • Fistula वाले हाथ से बहुत भारी बैग या भारी मान नही उठाना है.
  • Fistula वाले हाथ के चारों ओर टाइट कपड़े या टाइप ज्वेलरी नहीं पहनना है.

Leave a Reply